IPL 2021 Dates & Schedule: IPL 14 is set to start on April 11 | वनइंडिया हिंदी

2021-01-31 225

The 14th edition of the Indian Premier League is all set to begin on 11th April. The BCCI and IPL Governing Council has almost zeroed down on the tentative dates and schedule for IPL 14. According to one of the highly placed source in BCCI, IPL 2021 will start on 11th April and will be concluded either on 5th or 6th June.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने शनिवार को संकेत दिया है कि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही होगा। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना महामारी के बाद हालात अब बेहतर हो रहे हैं और हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं।उन्होंने कहा, 'हम भारत में आईपीएल कराने पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह संभव होगा। इस समय बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे । हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं।

#IPL2021 #IPLinIndia #14thSeason